उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्वाल धूमधाम से मनाई गई। आरएसएस से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने इगास पर घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाकर ढोल दमाऊ की थाप पर भैलू खेला।
इगास बग्वाल पर नगर क्षेत्र के माधव कुंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिसर में प्रांत सेवा प्रमुख पवन और विभाग प्रचारक पारस ने दीप प्रज्वलित और भैलू पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि संघ लंबे समय से अपने पारंपरिक त्योहारों को मनाकर परिवार प्रबोधन का कार्य भी कर रहा है। विद्या मंदिर नई टिहरी, विद्या मंदिर ढुंगीधार,कंप्यूटर सेवा केंद्र के छात्रों से लेकर लोक गायक चरण सिंह नेगी ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जबकि ढोल वादक फूल दास समेत उनके सहयोगियों ने वीर भड माधो सिंह भंडारी समेत गीतों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। इसके साथ ही स्थानीय महिलाओं ने दाल की पकोड़ी समेत पारंपरिक व्यंजन बनाएं। लोगों ने जमकर भैलू खेलकर आतिशबाजी की।