उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में 3 युवक और 3 युवतियों की मौत हो गई है। इस घटना में एक युवक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। कार में सवार सभी छात्र थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से पांच छात्रों के शव दून अस्पताल और एक का शव महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा। छात्र देहरादून और हिमाचल के थे। इस घटना से राजधानी देहरादून के जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ओवर स्पीड हादसे की वजह हो सकती है।
