पन्द्रह वर्षीय छात्रा दीया चौधरी ने साउथ अफ्रीका में लॉन्ग टेनिस प्रतियोगिता जीती। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून की पन्द्रह वर्षीय छात्रा दीया चौधरी ने साउथ अफ्रीका में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीया चौधरी ने साउथ अफ्रीका के अकरा घाना में आयोजित 30वें इंटरनेशनल लॉन्ग टेनिस फैडरेशन टूर्नामेंट जीतकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने कैरियर की लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा किया है। दीया चौधरी उत्तराखंड से आईटीएफ खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान दीया चौधरी ने जबरदस्त प्रतिभा और धैर्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने सभी मैचों में एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की अलीशा एनडुकुवु के खिलाफ फाइनल मैच 6-0 और 7-5 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है। इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ग्रेट ब्रिटेन, रूस, नाइजीरिया, अमेरिका, पाकिस्तान, बेनिन, घाना, मेडागास्कर और ट्यूनीशिया की खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी को पीछे छोड़ते हुए दीया चौधरी ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
