सीईसी राजीव कुमार हुए दिल्ली के लिए रवाना। Uttarakhand 24×7 Live news
मौसम खराब होने के चलते मिलम की और जाते हुए रालम गांव में हुई इमरजेंसी लैंडिंग में फंसे सीईसी राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे आखिरकार देहरादून पहुंचे जिसके बाद देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपेड से सीईसी राजीव कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए,आपको बता दें कि बुधवार को दोनों अधिकारी देहरादून से पिथौरागढ़ के मिलम के लिए निकले थे अचानक मौसम खराब होने के चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग रालम गांव में करनी पड़ी,जहां से मौसम खुलते ही दोनों अधिकारी देहरादून पहुंचे।
