नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भवती करने के आरोपी को भेजा जेल की सलाखों के पीछे। Uttarakhand 24×7 Live news
विकासनगर कोतवाली के डाकपत्थर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,विगत 26 सितंबर को नाबालिग के परिजनों द्वारा मामले को लेकर तहरीर दी गई थी जिसमें परिजनों ने अपनी नाबालिग पुत्री को जीवनगढ़ निवासी परवेज द्वारा बहला फुसलाकर कर बालिग होने पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर जान से मारने का आरोप लगाया है। तहरीर के मुताबिक पुलिस ने पोक्सो अधिनियम सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई जिसके द्वारा आरोपी परवेज को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
