Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए टीमों को डीएम ने किया रवाना। Uttarakhand 24×7 Live news

देहरादून के डीएम सविन बंसल ने नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए 35 टीमों का गठन किया है। डीएम ने नगर निगम परिसर से 35 टीमों को वाहन सहित वार्डवार रवाना किया। यह सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में जाकर खराब लाइटों को दुरुस्त करेंगी। आपको बता दें कि ईईएसएल कंपनी को शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और रखरखाव का काम दिया गया था, लेकिन काम में लापरवाही के चलते कम्पनी का ठेका निरस्त करके अब नगर निगम खुद स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करेगा। ईईएसएल कंपनी 2017 से शहर की एक लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम देख रही थी। शहर की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जिम्मेदारी अब नगर निगम को दे दी गई है। ईईएसएल से यह कार्य वापस लिया गया है, जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। नई लाईट लगाने का कार्य फिलहाल दिसंबर 2024 तक ईईएसएल के पास ही रहेगा। बहरहॉल बैकअप में डीएम के निर्देश के अनुसार निगम नई लाईट और उपकरण का रेट कॉन्टेक्ट भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *