सुंदर दून स्वच्छ दून की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजधानी देहरादून में कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विगत काफी लंबे समय से राजधानी देहरादून में सैनिटेशन और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आउट सोर्स कंपनी के द्वारा कराई जा रही है। देहरादून के डीएम सविन बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। तीन चरणों में प्रत्येक 15 दिन की मॉनिटरिंग की रिपोर्ट डीएम को देनी होगी और इसके बाद संबंधित कंपनी से सवाल जवाब किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई जगहों पर शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही भी की जा रही है और संबंधित कंपनी पर फाइन भी किया जा रहा है। उन्होंने इस बात को माना कि लंबे समय से आउटसोर्स कंपनी के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की अब चरणबद्ध तरीके से निगरानी जरूरी है।
