धर्मानगर हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन। Uttarakhand 24×7 Live news
धर्मनगरी हरिद्वार में जगह-जगह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर तमाम प्रोग्राम रखे गए कहीं सफाई की गई तो कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग के द्वारा आज हरिद्वार में वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बड़ चढ़ कर रक्तदान किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में जहां एक तरफ देश में स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ बीजेपी के तमाम नेता अलग-अलग प्रोग्राम करते हुए नजर आ रहे हैं। हरिद्वार में मोदी की लंबी उम्र की कामना के लिए गंगा पूजन भी किया गया ।
