सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व रखने वाला नंदा देवी मेला अल्मोड़ा में 6 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस भव्य मेले की तैयारियां पूरे शहर में तेज़ी से की जा रही हैं। आठ दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जो क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेंगे।
नंदा देवी मंदिर कमेटी ने मेले के आयोजन को लेकर एक पोस्टर जारी किया है और एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। कमेटी ने जानकारी दी कि इस बार मेले को विशेष रूप से भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्रीय परंपराओं को भी विशेष रूप से महत्व दिया जाएगा।
मेले का समापन 13 सितंबर को मां नंदा और सुनंदा की भव्य शोभायात्रा के साथ होगा, जो अल्मोड़ा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।