बीती 18 तारीख़ को isbt देहरादून मे घटित नाबालिक से गैंग रेप की घटना मे पुलिस किसी भी प्रकार की ढीलायी बरतने के मूड मे नहीं है इस पूरे मामले पर चार्टशीट दाखिल कर आगे की कार्यवाही के लिए पूरी तरह से तैयार है
मामले मे पुलिस विभाग द्वारा 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी भी पूर्व मे की गयी थी जिनसे अभी भी पुलिस पूछताछ कर रही है इस मामले मे पुलिस विभाग द्वारा समस्त उन सबूतों को cctv के माध्यम से इकठ्ठा कर लिया गया है जिनसे इस मामले मे संलिप्त किसी भी आरोपी को कोई रिहायत ना मिल सके
isbt देहरादून मे हुई इस घटना से पहले भी पीड़िता के साथ उत्तर प्रदेश मे इसी प्रकार दुष्कर्म हुआ था हालांकि उस वक्त यह मामला सामने नहीं आया लेकिन देहरादून मे इस घटना के बाद इस बात का खुलासा हुआ जिसके तुरंत बाद ही देहरादून पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस को भी जीरो FIR कर के उत्तर प्रदेश पुलिस से भी इस मामले की तफ्तीश करने की अपील की है
अब तक़ देहरादून पुलिस ने इस पूरे मामले मे साक्ष्य के साथ साथ 36 लोगों को गवाह के रूप मे भी चिन्हित किया है जो कि न्यायालय मे इस केस को मज़बूत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे
देहरादून ssp अजय सिंह मे बताया कि इस मामले को मज़बूती के साथ पेश करने के लिए हर तरफ से सबूतों को इकठ्ठा किया गया है.,दोषियों को इस मामले मे कड़ी से कड़ी सजा मिले और आगे इस प्रकार की कोई घटना ना ही इस के लिए पुलिस द्वारा हर एक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैँ ।