डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 48 राष्ट्रीय राइफल के कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचा, जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद के पिता महेश सिंह से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं राज्य सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह, वीरभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं। माँ भारती की सेवा में उनका यह बलिदान युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। देश की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध हमारे वीर जांबाज का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश व प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद कैप्टन दीपक सिंह का देश के खातिर दिया गया सर्वाेच्च बलिदान एवं उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। वीर जवानों की शहादत एवं उनके शौर्य से ही हमारा देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी।
Related Articles
धामी सरकार में हुई बेरोजगारी दर कम। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड की धामी सरकार बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था की वह अपनी सरकार में लोगो को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम करेंगे। उसी का नतीजा है की उत्तराखंड में पिछले एक वर्ष में बेरोजगारी की दर […]
नरेंद्र नगर जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का शुभारंभ किया। Uttarakhand 24×7 Live news
नरेंद्र नगर में आज जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का शुभारंभ किया गया। जी-20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान, 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि एसीडब्ल्यूजी की पहली बैठक में चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर […]
सरकार सभी आयोगों की कराए सीबीआई जांच उपनेता प्रतिपक्ष भूवनचंद्र कापड़ी। Uttarakhand24×7livenews
कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले के बाद सरकार से सभी आयोगों की सीबीआई जांच की मांग की है। कापड़ी का कहना है कि UKPSC से पटवारी लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होना टाइगर जिंदा है फिल्म सरीखा लग रहा है। क्योंकि UKSSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं के पेपरलीक करने में […]