बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर देहरादून के कई व्यापारी संगठनों ने अपना रोष प्रकट किया है। राजधानी देहरादून के एक रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर व्यापारियों ने सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं की जान माल की रक्षा की अपील की। साथ ही व्यापारी संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कल सोमवार को शाम 7:00 बजे से एक शांति मार्च व्यापारियों द्वारा निकाला जाएगा ।यह शांति मार्च लख्खी बाग पुलिस चौकी से शुरू होकर शहर भर से घूमते हुए गांधी पार्क पहुंचेगी।
