Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Trending Uttarakhand

राष्ट्रीय लोकदल के दिल्ली से आए वरिष्ठ नेता व संगठन महासचिव उत्तराखंड में जम रहे हैं अपना पर पैर। Uttarakhand 24×7 Live news

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में एक निजी होटल राष्ट्रीय लोकदल के दिल्ली से आए वरिष्ठ नेता व संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जैसा कि आपको ज्ञात है रालोद का प्रदेश में पार्टी का विस्तार करते हुए रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के दिशा निर्देश पर रा० महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष रहे राजेंद्र पन्त को रालोद का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष घोषित,मनोनीत किया। पन्त के साथ उक्रांद के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी अनुपम खत्री ने भी रालोद का दामन थामा। आज प्रेस वार्ता के दौरान मीडियासे रु ब रु हो त्यागी ने बताया कि रालोद निश्चित ही NDA का हिस्सा है परन्तु संगठन खुद को मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आगामी चुनाव को लेकर पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए श्री त्यागी ने कहा कि अवश्य ही रालोद सभी चुनाव में हिस्सेदारी करेगी और वर्तमान सरकार का सहयोग लेकर प्रदेश के हर जिले में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और सभी आवश्यक जनहित के मामलों में पर आवश्यक व निर्णायक कदम भी उठाएगी जिससे प्रदेश को फायदा मिलेगा। त्यागी ने स्व० चौ० चरण सिंह को याद करते उनकीनीति और राजनैतिक कुशलता का जिक्र किया त्यागी ने बताया कि रालोद शुरू से ही उत्तराखंड राज्य के समर्थन में रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *