देहरादून,प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को सैन्यधाम स्थल गुनियाल गांव देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मां के सम्मान में आवला के पौधे का रोपण कर वृक्षारोपण किया और “एक पेड़ मां के नाम” के अभियान की सैन्य धाम से शुरुवात की। अभियान के तहत सैन्यधाम स्थल में 200 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया,इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में इस राष्ट्रव्यापी अभियान में अधिक से अधिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रदेशवासियों से अपील की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन तथा पेड़ों पौधों के कटान से जल स्रोत सुख रहे हैं। ऐसे वृक्षारोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न केवल पेड़ लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक पेड़ मजबूत स्थिति न हो जाए तब तक उसकी देखभाल करना भी आवश्यक है। मंत्री ने बताया इस वर्ष प्रकृति को समर्पित हरेला पर्व पर जल संवर्धन की दिशा में कारगर सिद्ध होने वाले प्रजाति के पौधे लगाए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया,उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। मंत्री ने कहा मां के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी मां के सम्मान के साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। मंत्री ने प्रदेश वासियों से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने भी आव्हान किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली और अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
Related Articles
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया अब ये बड़ा फैसला अब इन भर्ती की भी होगी जांच। Uttarakhand24×7livenews
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी भर्ती के बाद अब AE और JE की परीक्षा की भी जाँच करने के आदेश दे दिए हैं सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी,, जिसके बाद मैंने इसकी जाँच के आदेश भी दे दिए हैं सीएम […]
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटे एसी और मशीन। Uttarakhand Uttarakhand 24×7 Live news
मसूरी विधायक और कृषि मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप से मनाया जा रहा है इसी को लेकर आज श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने सिलाई मशीन और एसी वितरित किए इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी […]
शिक्षा विभाग में मृतक शिक्षक का किया गया था तबादला, शिक्षा मंत्री का सख्त रूख, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दिये जांच के निर्देश
रूद्रप्रयाग जनपद में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृतक शिक्षक का तबादला किये जाने पर सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया है। डॉ0 रावत ने सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों की खबरों का संज्ञान लेते हुये महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को मामले में समिति गठित कर तत्काल जांच के निर्देश […]