सिखों के आस्था का प्रतीक हेमकुंड साहिब में एक अजीब मामला सामने आया है। जिसमें एक सिख श्रद्धालु ने अपनी तलवार से होमगार्ड जवान के दोनों हाथों पर वार कर दिया, जिससे जवान के हाथ में चोट लगी है। मामले की गंभीरता को बढ़ता देख वहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। इसको लेकर आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा कि हेमकुंड साहिब में तीन व्यक्तियों द्वारा होमगार्ड जवान पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे जवान ने बचने के लिए अपने दोनों हाथों से बचाव किया और होमगार्ड के दोनों हाथ जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों पर मुकदमा कायम कर दिया है और चारधाम यात्रा में आगे ऐसी घटनाएं न हो इसका भी पुलिस प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है।
