देहरादून पुलिस ने अपराधियों के फुल प्रूफ प्लान तथा पूर्ण तैयारी के साथ की गई लूट की घटना का पर्दाफाश किया है,घटना में शामिल दिल्ली के कुख्यात गैंग के मास्टरमाइंड व चार साथियों सहित अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपियों द्वारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में डकैती की योजना बनाई थी।
आपको बता दें कि गिरोह का मुख्य सरगना व मास्टरमाइंड शातिर अभियुक्त राजेश बंसल उर्फ मदन है जिस पर हत्या के दो अभियोगो सहित करोड़ों रुपए की डकैती के संबंध में पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं,साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों द्वारा भी दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्र में 10 किलो से अधिक सोने की डकैती सहित कई अन्य अभियोग पंजीकृत हैं,तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान मास्टरमाइंड राजेश बंसल उर्फ मदन ने गिरोह के अन्य साथी सदस्यों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी।