दिगंबर संतों के साथ अभद्रता, करना पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज। Uttarakhand 24×7 Live news
टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग क्षेत्र में तोता घाटी के पास दिगंबर संतो के साथ अभद्रता के मामले में थाना देवप्रयाग में धारा 153A, 295A आईपीसी एवं 67A आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक युवक कुछ दिगंबर संतो के साथ अभद्रता कर रहा था। उक्त प्रकरण की जांच करने में सामने आया कि उक्त वीडियो सूरज सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के तोता घाटी के पास में बनाया गया था। इस प्रकरण में उक्त युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
