चार धाम यात्रा हो दुरुस्त अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी महानिदेशक। Uttarakhand 24×7 Live news
चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां कई अधिकारियों को जिम्मेदारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की सौंप दी है,तो वही सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश भी समय-समय पर दे रहे,पिछले वर्ष की तुलना अगर शुरुआती चार या पांच दिनों की की जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2 गुना यात्री 4 से 5 दिनों में धामों में दर्शन करने को लेकर पहुंचे है, उत्तरकाशी में सीईओ को नियुक्त किया गया है साथ ही एक-एक मजिस्ट्रेट भी चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए नियुक्त किए गए हैं, गंगोत्री धाम में बुधवार और बृहस्पतिवार तक के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन रोक दिया गया है।
