सहेली के साथ रेलवे पटरी पर खड़े होकर मोबाइल से रील बना रही एक युवती की ट्रेन की टक्कर से मौके पर मौत हो गई। हादसा होता देख उसकी सहेली ने मृतका के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
आपको बता दें कि हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला निवासी बीस वर्षीय युवती रुड़की के शिवपुरम में अपने मामा के घर पर रहती थी। बताया गया है कि शाम करीब छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक के पास घूमने गई थी। इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी किनारे खड़े होकर रील बनाने लगी। इस दौरान एक ट्रेन जा रही थी जिसकी चपेट में वैशाली आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख उसकी सहेली आननफानन में उसके मामा के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वही एसएससी का कहना है जो लोग कानून के विरुद्ध या लोग भावना पर रील बनाते हों उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करती है।।साथ कुछ युवा रील के चक्कर में जान गवा रहे उसको लेकर भी पुलिस कई बार एडवाजरी भी जारी की है फिर भी लोगों से अपील एसी रील पर रील ना बनाए जहां जान पर बन बैठे।