नशा तस्कराे पर दून पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक। Uttarakhand 24×7 Live news
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। करोड़ो की कीमत की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के 03 हाईटेक नशा तस्करों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून ने 25000 रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। अभियुक्तों के कब्जे से 63 लाख भारतीय बाजार और लगभग 02 करोड़ 05 लाख अर्न्तराष्ट्रीय बाजार की कीमत की हाई प्रोफाइल ड्रग LSD (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन हुई बरामद की गई है। LSD मंगवाने के लिए अभियुक्त डार्क वैब का इस्तेमाल करते थे। बरामद LSD कॉलेज स्टूडेंट और पार्टियों में सप्लाई होनी थी।
पूर्व में भी दून पुलिस द्वारा हाई प्रोफाइल नशे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना सहित विदेशी महिला नशा तस्कर व अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
