चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने की महत्वपूर्ण बैठक। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में 10 मई से शुरू होने वाले चारधाम यात्रा को लेकर सभी स्तर से तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अभिनव कुमार सहित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सफल और सुगम बनाना राज्य सरकार की सदैव प्राथमिकता रही है। इस बार भी यात्रियों को सुखद सुरक्षित यात्रा कराना उनका लक्ष्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यह पूछे जाने पर कि इस बार यात्रा का समय कम है और पंजीकरण ज्यादा हो रहे हैं क्या यह चैलेंज है। मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने सदैव यात्रा को एक चैलेंज के रूप में लिया है और इसे सकुशल संपन्न कराया जाएगा। सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को जल्द चाक- चौबंद करने के निर्देश दिए।
