पीएम की रैली को लेकर सूर्यकांत धस्माना ने पूछे ये सवाल। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन ऋषिकेश में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसको लेकर जहां एक ओर भाजपा इसे ऐतिहासिक, अभूतपूर्व बता रही है, वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के भाषण को जुमले का पिटारा करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निवीर जैसे अहम मुद्दों पर वे एक शब्द नहीं बोले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा की बात भी बेमानी है क्योंकि लेह लद्दाख में धरने पर बैठे सोनम वांचू 21 दिनों तक अनसन पर बैठे, लेकिन उनको सुनने के बजाय वहां धारा 144 लगाकर मोदी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का काम किया।
