कांग्रेस ने बीजेपी पर पूर्व सैनिकों की उपेक्षा का लगाया आरोप। Uttarakhand 24×7 Live news
राजधानी देहरादून में विगत दिवस जनरल वीके सिंह बीजेपी प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान एक सभा में पूर्व सैनिकों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर अभद्रता का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि देहरादून में पूर्व सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सैनिकों का बीजेपी ने अपमान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस कृत्य से उनका चेहरा बेनकाब हुआ है। इससे पहले अग्निवीर योजना के जरिए भी उनकी कलई खुल गई थी अब ऑन कैमरा जो हुआ वो ठीक नहीं है।
