राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर एवं भैरों मंदिर में पूजा-अर्चना की। Uttarakhand 24×7 Live news
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार के जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर और भैरों मंदिर में पूजा-अर्चना की और यज्ञ अनुष्ठान में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में भी भाग लिया। साधु-संतो ने जेपी नड्डा को आशीर्वाद देने के साथ ही भाजपा का साथ देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव में धर्म का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे दलों को समर्थन नहीं देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को न तो जनेऊ पहनना आता है और न ही आरती करनी आती है। लेकिन चुनाव के समय में धर्म का उपयोग करना जरूर आता है और ऐसे लोगों को चुनाव में साधु-संतो का आशीर्वाद नहीं मिलना चाहिए। इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल चुनाव के समय में सनातनी ताकतों को कलंकित करने का काम करते हैं और कुछ राजनीतिक दल चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे राजनीतिक दलों को भी साधु-संतो का समर्थन नहीं मिलना चाहिए। गौरतलब है कि जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए हरिद्वार में रोड़ शो निकाला और त्रिदेव सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया।
