सैनिक कल्याण मंत्री ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। Uttarakhand 24×7 Live news
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित जनरल बिपिन रावत पार्क पहुंचकर देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां इस दौरान कई पूर्व सैनिक व आला अधिकारियों सहित कई नेता मौजूद रहे,इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मैं आज नमन करता हूं,जनरल बिपिन रावत अचानक हम सबको छोड़कर चले गए हैं लेकिन उत्तराखंड के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व है,उनके बलिदानों को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड का कोई युवा अगर सेना की भर्ती में भर्ती होने जाता है तो उन्हें पांच सेंटीमीटर की छूट मिलती है और यह सिर्फ जनरल बिपिन रावत की बदौलत हुआ है,आगे गणेश जोशी ने भाऊक होकर कहा की मैं उस दौरान उनसे कई दफा मिला जहां कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हमारी चर्चा भी आगे बढ़ रही थी लेकिन अचानक वह बीच में ही हम सबको छोड़कर चले गए, यह हम सबके लिए बहुत बड़ा नुकसान है,इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि भविष्य में हम जनरल बिपिन रावत समिति बनाने जा रहे हैं जिसके माध्यम से विकास कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे, ताकि वर्षों तक उन्हें याद किया जाए
