सीएम धामी ने लोकसभा चुनाव से पहले रु778 करोड़ की योजनाओं की दी यह बड़ी सौगात। Uttarakhand 24×7 Live news
लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में उत्तराखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के लोकार्पणों से माध्यम से जनता को सौगात दे रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी।
हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में ड्राइविंग स्कूल, नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण, सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंघानी एक जनसभा को भी संबोधित किया जहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेता उत्तराखंड लगातार प्रगति के पद पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से अपार प्रेम है और समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को योजनाओं के माध्यम से सौगात देते रहते हैं। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरह से आज पूरे देश में उत्तराखंड का नाम लिया जा रहा है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है वही मुख्यमंत्री ने महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं को बधाइयां दी
