देहरादून श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंट कर आगामी यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए आवासीय सुविधा में विस्तार की आवश्यकता बताई। उन्होंने यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत केदारनाथ धाम में विश्राम गृह व रैन सेल्टर के निर्माण हेतु बीकेटीसी को भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया,अजेंद्र ने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा से पूर्व केदारनाथ धाम में बीकेटीसी के कई यात्री विश्राम गृह और भवन अवस्थित थे। मगर आपदा में ये सभी ध्वस्त हो गए थे। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के लिए मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों हेतु बीकेटीसी की सारी भूमि अधिग्रहित कर ली गयी है। वर्तमान में बीकेटीसी के पास कोई भी विश्राम गृह नहीं है। इस कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मुख्य सचिव से केदारनाथ मंदिर परिसर के समीप भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि वहां पर पर्याप्त कक्षों वाले एक विश्राम गृह का निर्माण किया जा सके,अजेंद्र ने मुख्य सचिव से केदारनाथ हेलिपैड के समीप भी बीकेटीसी को भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा, जिस पर बीकेटीसी अपने संसाधनों से एक हॉलनुमा ढांचा तैयार कराएगी। इस प्री फेब्रिकेटेड ढांचे में अलाव इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। ताकि आर्थिक दृष्टि से कमजोर तीर्थ यात्री वर्षा व बर्फवारी के समय इसका उपयोग कर सकें। बीकेटीसी अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम जीएमवीएन के विश्राम गृह को उच्चीकृत किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने केदारनाथ धाम में रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा आवंटित किए जाने वाली टेंट कालोनी के लिए सुव्यवस्थित नीति बनाये जाने की जरुरत भी बताई।
Related Articles
ऑल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून प्रेस क्लब में की प्रेस वार्ता।
आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को ऑल इंडिया मोटर ट्रासपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून प्रेसक्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित की जिसमे देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भाग लिया। मीटिंग में मुख्य बाते…..दिन प्रतिदिन डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि।स्पेयर पार्ट्स/टायर्स के दामों में वृद्धिटोल टैक्स में लगातार वृद्धिइश्योरेंस […]
सीएम धामी ने खटीमा में दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान सुनी जन समस्याएं । UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः से ही अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में आम जनता की जन समस्याऐं सुनी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने फाईबर कम्पनी के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्वलित करते हुए बूथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के […]
विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष अपनी रणनीति को मजबूत कर सरकार पर हमलावर नेता प्रतिपक्ष। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष अपनी रणनीति को मजबूत कर सरकार पर हमला करने की पूरी तैयारी कर ली है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक में रणनीति बनाई गई। इस बैठक में कांग्रेस के अधिकांश विधायक शामिल हुए और सदन में ज्वलंत मुद्दों को […]