कृषि मंत्री ने लगाई मंडी सचिव को फटकार सेब कास्तकारो का एक माह के भीतर हो शेष भुगतान दिए निर्देश। Uttarakhand 24×7 Live news
काश्तकारों के बकाया भुगतान के मुद्दे पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सख्त कदम उठाते हुए देहरादून मंडी सचिव को एक महीने में भुगतान के आदेश दिए हैं। देहरादून के नजदीकी पर्वतीय जिलों के सेब के किसान देहरादून मंडी में आकर अपने सेब को बड़े आढ़तियों को बेचते हैं। लेकिन पिछले तीन से चार सालों से एक सेब व्यापारी द्वारा करीब 210 किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया गया। लिहाजा इस संबंध में काश्तकारों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर इसकी शिकायत की। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव मंडी को निर्देश दिए हैं कि सभी किसानों को बकाए का भुगतान व्यापारी से एक सप्ताह में करवा दिया जाए। हालांकि बताया जा रहा है कि मंडी समिति की ओर से किसानों के 22 लख रुपए का भुगतान कर दिया गया है।
