पुलिस की नई पहल बल पुलिस ने कराया आमजन को यातायात नियम के प्रति जागरूक। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून पुलिस यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह का अभियान चला रही है जो कि 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलाया जा रहा है, इसी अभियान के क्रम में आज देहरादून. घंटाघर चौक पर एक दिवसीय बाल इंस्पेक्टर अभियान चलाया गया जिस के तहत स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को यातायात अधिकारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी,इस दौरान दोनों ही बच्चों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोक कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करवाया।
इस पूरे अभियान पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, अजय सिंह के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों को यदि बच्चे जागरूक करेंगे तो बात का प्रभाव ज़्यादा होगा साथ ही आने वाले वक्त में जो स्कूली बच्चे वाहनों का संचालन करेंगे उनपर भी इस बात का प्रभावी असर देखने को मिलेगा।
