उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को जल्द बाहर निकाले जाने की बात कही है। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बिहार और बंगाल के मजदूरों के टनल में फंसे होने के बावजूद दोनों ही सरकारों द्वारा अपने मजदूरों की सुध न लिए जाने पर सवाल उठाया है। कैबिनेट मंत्री के इस सवाल पर कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार मजदूरों को अभी तक क्यों नहीं निकल पाई।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री हैं और उन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। सिलक्यारा टनल का जायजा लेने के बाद देहरादून पहुंचे मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आस्ट्रेलिया के टनल एक्सपर्ट मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी वहां पर कैंप किए हुए थे। उन्होंने कहा कि जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं भी खुद पल-पल की अपडेट ले रहा हूं। उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार मुख्यमंत्री से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही सभी 41 मजदूर सकुशल टनल से बाहर निकल जाएंगे। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बिहार और बंगाल के मजदूर भी टनल में फंसे हैं और वहां की सरकार अपने मजदूरों की सुध नहीं ले रही है, उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फैंसी मजदूरों को इतने लंबे समय बाद भी वापस ना निकाले जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि प्रभारी मंत्री 10 दिनों तक मौके पर नहीं गए और अब वहां पर जाने के बाद वह तरह-तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया की उत्तराखंड में प्रोजेक्ट चल रहा है और बाहर से मजदूरों को आयातित किया गया। उत्तराखंड के स्थानीय मजदूरों को टनल में काम करने के लिए क्यों नहीं रखा गया। कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे देश ही नहीं विश्व भर में इस वक्त तमाशा बना हुआ है और अभी तक टनल में फंसे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका।