उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी और पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट अमित सिन्हा ने विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभाली ली है. पुलिस मुख्यालय में उन्होंने आज खेल विभाग को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया का खिलाड़ियों का कौशल निखारकर उनको राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाना उनका मकसद रहेगा. युवाओं को नशे से दूर रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा फिजिकल फिटनेस और खेल को लेकर पहले से ही बेहद रुचि रखने वाले आईपीएस अधिकारी हैं अमित सिन्हा पावरलिफ्टिंग में इस साल नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं में खेल के प्रति बेहद रुचि है. वह दिल से उत्तराखंड के युवाओं के लिए उत्तराखंड के खेलों के स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।अमित सिन्हा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस भरोसे का आभार जताते हुए कहा कि वह उत्तराखंड के खेल को और अधिक ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह जिम्मेदारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगले साल उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने हैं. जिसके लिए वह खिलाड़ियों के कौशल और उनकी तैयारी के लिए काम करेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि वह प्रदेश में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक और नशे से दूर करते हुए उन्हें खेल की तरफ जोड़ने का प्रयास करेंगे. इससे वह एक साथ नशा को खत्म करने और खेलों को बढ़ावा देने पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका ज्यादा से ज्यादा फोकस प्रदेश में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना और नशे से युवाओं को बाहर निकलना होगा।
Related Articles
G20 सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र का किया निरीक्षण। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखण्ड के रामनगर में प्रथम बार जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।धामी के डिग्री कॉलेज रामनगर पहुंचने पर लोक सांस्कृतिक छोलिया दलों के साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा कुमाऊॅनी परिधान में एकत्र हो कर फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया […]
जैन धर्मशाला मेंआयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने किया प्रतिभाग जन जागरण नामक पुस्तक का किया विमोचन। Uttarakhand 24× 7 Live news
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जैन धर्म के महान आचार्य श्री ज्ञान चंद्र जी महाराज साहब के प्रथम बार देहरादून आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा में पास यूसीसी बिल पर प्रकाश डाला और इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने […]
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया । UK24X7LIVENEWS
आज उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पूरी गरिमा के साथ “उत्तराखण्ड महोत्सव” के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने विधानसभा परिसर में भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]