देहरादून के पत्रकार रामपाल सिंह को मद्द की दरकार, दोनों किडनी हो चुकी हैं फेल. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए चाहिए आर्थिक मदद.
यदि संभव हो जो छोटी सी छोटी रकम संभव हो 50, 100, 500 रुपये से भी मदद करें। में बहुत संकट में हूं। बीमारी से भी और आर्थिक संकट से भी जूझ रहा हूं।
रामपाल सिंह का गूगल पे नंबर:- 8433428099
रामपाल सिंह का एकाउंट नंबर:-
ACCOUNT NO— 39023827265
IFSC CODE — SBIN0003058
SBI- STATE BANK OF INDIA
आप इस नंबर पर कॉल कर रामपाल सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
Raipur dehradun
8433428099
पत्रकार की अहमियत तब तक ही है जब तक वह काम कर रहा है, उसके बाद सब भूल जाते हैं।
– पत्रकार संगठन सरकार के भोंपू मात्र, अपने पत्रकार साथी की नहीं करते मद्द
मूल रूप से पौड़ी के यमकेश्वर ब्लाक निवासी रामपाल सिंह कैमरामैन हैं। रामपाल के अनुसार कोरोना काल में दो बार कोरोना हो गया और इसके बाद दोनों किडनी खराब हो गयी। रामपाल की दो बेटियां और एक बेटा हैं। एक बेटी डीप एंड डंप है। उसने 12वीं किया। चंडीगढ़ से कंप्यूटर कोर्स भी किया। लेकिन बीमारी ने रामपाल की आर्थिक कमर तोड़ दी। दूसरी बेटी को भी आर्थिक अभाव के कारण 11वीं के बाद पढ़ाई छोडनी पड़ी। पत्नी फैक्ट्री में काम कर रही है। बीमारी में घर बिक गया तो रायपुर में किराये पर रहते हैं। पिछले मकान मालिक का 30 हजार किराया बाकी है। लाचार रामपाल कहता है कि कई बार तो अस्पताल आने के भी पैसे नहीं होते हैं।
क्या किसी ने मदद की?
किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के लिए चाहिए अर्थोक मदद.
रामपाल आज वह पाई-पाई को मोहताज है। समझ से परे है कि पत्रकार संगठन और पत्रकारों के लिए बना कल्याण कोष किसलिए है। जो पत्रकार काम कर रहे हैं कोष से उन्हें ही आपातकालीन स्थितियों में मदद मिलती है। जो काम कर रहे हैं तो उनकी मदद तो कोई भी कर देता है, लेकिन रामपाल जैसे पत्रकार, छायाकार और कैमरामैन की मदद कौन करेगा? पत्रकार संगठन किसलिए होते हैं? बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। छोटी सी मदद भी डूबते को तिनके का सहारा है।
यदि संभव हो जो छोटी सी छोटी रकम संभव हो 50, 100, रुपये से भी उसकी मदद करें। में बहुत संकट में हूं। बीमारी से भी और आर्थिक संकट से भी जूझ रहा हूं। मेरा गूगल पे नंबर 8433428099 है।