खुश खबरी जल्द होगी स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर भर्ती मंत्री। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार सकारात्मक पहल कर रही है। इसके तहत अब प्रदेश में 300 डॉक्टरों की नियुक्ति जल्द की जाएगी और 3000 नसों की भी भर्ती शुरू होने वाली है। चतुर्थ श्रेणी के 1000 कर्मचारियों की भी नियुक्ति जल्द कर दी जाएगी, जिससे कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बना सकें। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर की अभी कमी है और उसे कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जो स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं उनके रिटायरमेंट की आयु भी 60 से बढ़ाकर आप 65 वर्ष की जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि दूर क्षेत्र में डॉक्टरों की अभी कोई कमी नहीं है।
