Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Trending Uttarakhand

त्यौहार सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम बड़ा झटका। Uttarakhand 24×7 Live news

त्यौहार के सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दिल्ली मार्ग परिवहन निगम के लिए सबसे मुनाफे का मार्ग है, लेकिन एक नवंबर से उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 400 बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा।

त्यौहार के सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। दिल्ली मार्ग परिवहन निगम के लिए सबसे मुनाफे का मार्ग है, लेकिन एक नवंबर से उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 400 बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगा। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एक नवंबर से केवल बीएस-6 श्रेणी की बसों के प्रवेश की अनुमति दी है, जबकि उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के पास बीएस-6 श्रेणी की अपनी एक भी बस नहीं है। केवल 150 अनुबंधित सीएनजी बसें ही ऐसी हैं, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं। दिल्ली सरकार ने एक माह पूर्व ही बीएस-6 बसों की एडवाइजरी जारी कर दी थी, मगर उत्तराखंड में अधिकारी निश्चिंत बैठे रहे। बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर एक नवंबर से प्रतिबंध लग जाएगा।

वर्तमान में उत्तराखंड से दिल्ली के लिए करीब 400 ब संचालन हो रहा और यह सभी यूरो-4 यानी बीएस-4 श्रेणी की हैं। हालाकि अब इस खबर के बाद परिवहन निगम के अधिकारी इस बात को कहते नजर आ रहे है की दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हे इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है की उनकी बसों को दिल्ली में रोका जा रहा है । अगर ऐसा होता है तो दिल्ली सरकार से बात कर इसका समाधान निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *