कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने किया व्हाट्सएप नंबर जारी। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने कमर कस ली है इसी कड़ी में आज लोगों से जुड़ने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, विभाग के प्रदेश प्रभारी शुजा गांधी की मौजूदगी में यह व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए सुजा गांधी का कहना है कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने सच की आवाज बने उत्तराखंड कांग्रेस से जुडें स्लोगन के साथ इस व्हाट्सएप नंबर को लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हमारी लड़ाई पॉलीटिकल पार्टी से बहुत ऊपर उठ गई है, और यह लड़ाई सच और झूठ के बीच की हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ फैलाई जा रही झूठी खबरें इस नंबर के माध्यम से आएगी और कांग्रेस इस नंबर के माध्यम से लोगों तक सच पहुंचाएगी।
