Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Sports Uttarakhand

आज से शुरू हो रहा है WTC का फाइनल मुकाबला, किन पर होगी सबसे ज्यादा नजर। Uttarakhand 24×7 Live news

कल से इंग्लैंड के ओवल में शुरू होने जा रहा है WTC का फाइनल मुकाबला| इस मुकाबले में क्रिकेट जगत की 2 दिग्गज टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ने जा रही है| इसके लिए दोनों टीमें हफ्ते पहले ही इंग्लैंड पहुँच कर अपनी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगी है|

एक तरफ ऑस्ट्रेलिया है जो पहली बार इसके फाइनल मुकाबले में पहुंचा है| जबकि दूसरी तरफ भारत है जो की लगातार दूसरी बार WTC का फाइनल खेलने जा रहा है| दोनों ही टिमें इसे जितने के लिए अपनी पूरी एडी चोटी का जोड़ लगा देगी|

किस टीम में है कितना जोड़

अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों के ज्यादातर खिलाड़ी भारत में हो रहे IPL में व्यस्त थे| ऐसे में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से सबसे बड़े प्रारूप में खुद को ढालना एक मुश्किल भरा काम होगा| जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है|

अगर बात ऑस्ट्रेलिया की जाये तो ऑस्ट्रेलया हमेशा से ही भारत एक बड़ा प्रतिद्वंदी रहा है| कई बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है| अभी की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी की कमान स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुसेन के हाथों में है| इन सभी बल्लेबाजों ने भारत के विरुद्ध कई अच्छी परियां खेली है| जबकि गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के हाथों में होगी| उनके साथ पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन भी तेज गेंदबाजी का विकल्प होंगे| जबकि स्पिन की जिम्मेवारी नाथन लायन और टॉड मर्फी के हाथों में होगी| टॉड मर्फी ने हाल ही में भारत दौरे पर अपना डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन करा था|

दूसरी तरफ भारत में बल्लेबाजी की कमान विराट कोहली, शुभमन गिल, चेतश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी| हालिया IPL के फॉर्म के देखते हुए बात की जाये तो 3 में से 4 भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करा है| वही तेज गेंदबाजी की अगवायी मो शमी करेंगे| उनके साथ उमेश यादव और मो सिराज भी टीम में हो सकते है| जबकि ऑलराउंडर की बात की जाये तो रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल और आर अश्विन, ये तीन नाम है| इन तीनों का ही भारत के लिए टेस्ट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है|

क्या है मौसम का हाल

इस महा मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की नजर मौसम के हाल पर भी रहेगी| जहाँ पहले दो दिन मौसम साफ़ बता रहा है जबकि तीसरे और चौथे दिन बारिश की आशंका जताई जा रही है| ऐसे में अगर मैच का फैसला 5 दिनों में नहीं हो सका तो खेल को छठे दिन भी भेजा जा सकता है जिसके लिए एक रिजर्व डे पहले से ही रख लिया गया| हलाकि पांच दिनों में दौरान कुल तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जो की खेल के लिहाज से उत्तम है|

निश्चय आनंद रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *