टनल मे अचानक भरा पानी, फसे कई मजदूर Uttarakhand 24×7 live news
देहरादून ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक चल रहे रेल प्रोजेक्ट की शिवपुरी स्थित टनल में अचानक पानी भर गया जिसके चलते टनल में काम कर रहे इंजीनियर और मजदूर फस गए। वहीँ जब स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो तत्काल रेस्क्यू उपकरण लेकर मौके पर पहुंची।
मुनिकीरेती थाना पुलिस ने रस्सों की मदद से टनल में फसे लोगों को बचाने के लिए रेस्कयू ऑपरेशन चलाया पुलिस के मुताबिक टनल में कुल 114 लोग काम कर रहे थे जिन्हें कड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
