पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा राज्य में ईनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अभियान को गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ द्वारा एक महिला को गिरफ्तार किया गया है,एसटीएफ ने विभिन्न जिलों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाली गैंग की मुखिया महिला को गिरफ्तार किया। इस महिला के ऊपर ₹61500 का इनाम भी घोषित था। और गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त में 2 वर्ष से फरार चल रही थी।
इसके साथ ही आयुष अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि इस महिला पर पहले से ही 10 से 11 मुकदमे दर्ज है और इस गैंग के तीन सदस्यों को पहले ही पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है और 2 सदस्य अभी भी फरार हैं जिनके लिए एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है जल्दी उन लोगों को पकड़कर भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
