Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Trending Uttarakhand

जानिए धामी सरकार के कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले बस एक क्लिक में। Uttarakhand 24×7 Live news

उत्तराखंड सरकार की आज एक अहम कैबिनेट बैठक सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे । बैठक में 30 महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हुई और सभी 30 प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने अपनी मुहर लगाते हुवे निर्णय लिए। जिसमे शहरी विकास विभाग ,वन विभाग ,ग्राम्य विकास विभाग,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग , चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित फैसले लिए गए।

कैबिनेट के फैसले

नरेन्द्रनगर का सीमा विस्तार
नगर पालिका में 3 नए गांवों को शामिल किया गया हैं।

भाट ब्लाक को अपग्रेट करते हुए नगर पंचायत बनाया गया हैं।

मुनस्यारी के स्वरूप को देखते हुए नगर पंचायत बनाने का अनुमोदन

ढकरानी को पूर्ण रूप से नगर परिषद में शामिल किया गया।

नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया सीमा विस्तार

भीमताल बना नगर परिषद

मानव वन जीवन संघर्ष राहत वितरण नियमावली 2023 बनाया गया

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना

स्किल डेवलपमेंट व स्टाटप को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों में छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दी जाएगी

अतिशीघ्र सेव उत्पादन योजना

उत्तराखण्ड में सिक्योरिटी शुल्क को घटाया गया

हरियाणा की तर्ज पर दो पद खिलाड़ियों के लिए डिप्टी एसपी के पद सृजित किए गए हैं।

खेल विभाग की नई नियमावली को मंजूरी
परीक्षाओं को लेकर परिवहन विभाग के बसों में छात्रों को 50% की छूट को मंजूरी ।

वार्षिक लेखा परीक्षण सदन के पटल पर रखे जाने को मंजूरी

COMMENTS

धामी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई खत्म

कैबिनेट बैठक में कुल 30 प्रस्ताव में हुई चर्चा

नगरपालिका और शहरी विकास में हुई चर्चा

नरेंद्र नगर की सीमा का किया गया विस्तार

तीन गांव को नगर पालिका में जोड़ा गया है

150 व्यक्ति से ज्यादा है जनसंख्या घनत्व

चमोली के घाट ब्लॉक को अब नगर पंचायत बनाया गया है

घाट के महत्व को देखते हुए लिया गया है ये फैसला

कीर्तिनगर का भी सीमा विस्तार किया गया है

32 परिवार को शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है, पूर्व में ये रह गए थे

मुनस्यारी बनाया गया नगर पंचायत

नगर पालिका रुद्रप्रयाग का भी किया गया विस्तार जोड़े गए कुछ गांव

भीमताल में भी लगातार पर्यटन बढ़ रहा है इस लिए इसे उचकृत करके नगर पालिका बनाने का लिया फैसला अब होगी नगर पालिका

वन विभाग के 2 प्रस्ताव आया सामने

सहायक संख्या अधिकारी के पद किए गए खत्म

मानव वन्य जीव संघर्ष राहत वितरण नियमवाली 2023 को मिली मंजूरी, इसमें सहायता निधि में धनराशि बहुत तेजी से दी जाएगी

साधारण रूप से घायल पर 15 हजार

गंभीर रूप से 1 लाख मिलेगी

जंगली जानवर से संघर्ष में मृत्य होने पर 6 लाख मिलेगी

शिक्षा विभाग में हुई चर्चा

मुख्य मंत्री उच्च सोध प्रोत्साहन योजना

ये एक चैलेंज फंड के रूप में काम करेगी

15 लाख तक के प्रोजेक्ट लिए जायेंगे कुछ विशेष में 18 लाख भी लिए जा सकते हैं

इसमें फेकल्टी के साथ-साथ स्टूडेंट भी शुड कार्य करेंगे

शिक्षा विभाग

देव भूमि उद्यमिता योजना प्रदेश सरकार लेकर आ रही है

इस योजना में एवरनेस कैंप लगाए जायेंगे

इसमें अलग अलग जिलों में शोध कार्य करवाए जायेंगे

इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट को ट्रेंड करेंगे

एक साल में तीन हजार को ट्रेनिंग मिलेगी

चिकत्सा शिक्षा विभाग

चिकित्सा शिक्षा के तहत मेडिकल कॉलेज में भी आभार साल नर्स की भर्ती निकाली जाएगी

खेल और युवा कल्याण

2021 में खेल नीति लागू की गई थी

2024 में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं

जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें अब नियुक्ति दी जाएगी कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

2014 से लेकर अभी तक जिन खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौका मिलेगा

उसमें 15 से 16 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

पुलिस विभाग में 2 पद डिप्टी एसपी के होंगे,

खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग में मिलेगा मौका

खेल विभाग में अभी तक अप की नियमावली को लागू किया गया था लेकिन अब प्रदेश में जल्दी खुद की नियमावली लेकर आई जाएगी

अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50% की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा

: अब जो भी स्टूडेंट प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जाएंगे उन्हें 50% की छूट प्रदेश की परिवहन की बसों में मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *