इंटरनेशनल बॉर्डर पर भाजपा के रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल अवेध असलहे के साथ एस एस बी द्वारा गिरफ्तार किया गया है … भाजपा विधायक के भाई की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत फिर गरमाने लगी है,रानीखेत से भाजपा विधायक का जैसे विवादो से चोली दामन का साथ बन गया है .. पहले उद्यान घोटाला जिसमे भी भाजपा विधायक के भाई शामिल थे और अब अवैध असलेह के साथ चंपावत के बनबसा बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है। विधायक के भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर दिनेश चंद्र के पास से 7.65 MM के 40 जिंदा कारतूस और अवेध सामग्री पकड़ी गई है। सतीश नैनवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की पर्व भी विधायक का भाई घोटालों में लिप्त रहा है और अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है की वह व्यक्ति सही नही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।
भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा की भूल वस उनसे गलती हुई है । साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कारतूस के सभी दस्तावेज एसएसबी और पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए है .. साथ ही पुलिस भी अपनी जांच करेगी। विधायक प्रमोद नैनवाल इस बात पर जोर देते रहे की उनके भाई इनोसेंट है इंटरनेशनल बॉर्डर जहां पर सख्ती सबसे ज्यादा होती है .. वहां पर भाजपा विधायक के भाई का अवेध कारतूसों के साथ पकड़ा जाना भाजपा और विधायक दोनो की लिए चिंता का विषय है। और अब देखना ये होगा की पुलिस अपनी जांच में क्या कुछ सच्चाई सामने निकाल पाती है।