Uttarakhand

PM मोदी की बात भी नही माने बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, दाढ़ी बाल कटाते समय विशेष ख्याल रखने की दे डाली सलाह ।

हमेशा विवादों में रहने वाले बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट एक बार फिर से विवाद में उलझ गए हैं इस बार महेंद्र भट्ट ने एक संप्रदायिक बयान जारी किया है, बद्रीनाथ विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने बयान देते हुए कहा है की लोग अब दाढ़ी बाल कटाने समय विशेष ख्याल रखें, कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि महेंद्र भट्ट साफ कहते हैं कि वह किसी जाति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, परंतु कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के द्वारा इस तरह की टीका टिप्पणी देखी गई है, जिस लिहाज से इस बयान को संप्रदायिकता से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण बात कही थी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया था कि अल्पसंख्यकों में जो वंचित और कमजोर तबका है उनके बीच जाकर भी उन्हें अपनी पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा था की हमें तुष्टीकरण नहीं बल्कि तृप्तिकरण के रास्ते पर आगे बढ़ना है और इसके लिए बीजेपी को देश भर में ‘स्नेह यात्रा’ निकालनी चाहिये। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट पीएम मोदी के आदेशों की अवहेलना कर भाजपा के द्वारा निकाली जाने वाली स्नेह यात्रा को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *