हमेशा विवादों में रहने वाले बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट एक बार फिर से विवाद में उलझ गए हैं इस बार महेंद्र भट्ट ने एक संप्रदायिक बयान जारी किया है, बद्रीनाथ विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट ने बयान देते हुए कहा है की लोग अब दाढ़ी बाल कटाने समय विशेष ख्याल रखें, कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि महेंद्र भट्ट साफ कहते हैं कि वह किसी जाति विशेष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, परंतु कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के द्वारा इस तरह की टीका टिप्पणी देखी गई है, जिस लिहाज से इस बयान को संप्रदायिकता से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण बात कही थी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया था कि अल्पसंख्यकों में जो वंचित और कमजोर तबका है उनके बीच जाकर भी उन्हें अपनी पहुंच बनानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा था की हमें तुष्टीकरण नहीं बल्कि तृप्तिकरण के रास्ते पर आगे बढ़ना है और इसके लिए बीजेपी को देश भर में ‘स्नेह यात्रा’ निकालनी चाहिये। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट पीएम मोदी के आदेशों की अवहेलना कर भाजपा के द्वारा निकाली जाने वाली स्नेह यात्रा को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
Related Articles
यूसीसी क्या जानिए बस एक क्लिक में। Uttarakhand 24×7 Live news
समान नागरिकता संहिता, उत्तराखण्ड, 2024 को अधिनियमित किया जाना प्रस्तावित है :- 1. खण्ड 1 में संक्षिप्त नाम, प्रारंभ और विस्तार का उपबन्ध किया जाना प्रस्तावित है 2 खण्ड 2 में अनुसूचित जनजातियों पर संहिता की प्रयोज्यता का उपबन्ध किया जाना प्रस्तावित है 3. खण्ड 3 में परिभाषाओं का उपबन्ध किया जाना प्रस्तावित है 4. […]
नेशनल डाक्टर्स डे‘ पर सेवा और समर्पण के लिए सम्मानित किए गए 22 डॉक्टर और 13 संस्थाओं के प्रतिनिधि। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून। आज नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर देहरादून में चिकित्सा सेवा सम्मान-2024 समारोह का आयोजन किया गया। देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित होटल एलएसी में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर विचार गोष्ठी व चिकित्सा सेवा सम्मान-2024 का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सा […]
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर एवं भैरों मंदिर में पूजा-अर्चना की। Uttarakhand 24×7 Live news
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार के जूना अखाड़े में स्थित मायादेवी मंदिर और भैरों मंदिर में पूजा-अर्चना की और यज्ञ अनुष्ठान में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े में आयोजित संत सम्मेलन में भी भाग लिया। साधु-संतो ने जेपी नड्डा को आशीर्वाद देने के साथ ही भाजपा का […]