रुड़की में जिम ट्रेनर की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों डीजीपी और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। बीजेपी का आरोप है कि हरिद्वार में गोवंश की तस्करी करने के आरोपियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है। इसको लेकर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि कांग्रेस जिस तरह से गोकशी करने वालों का समर्थन कर रही है यह निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि क्या गोवंश का वध करने वालों के साथ में है। बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा हमेशा गोवंश के तस्करों के खिलाफ है और मांग करती है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि आखिर वह किसके साथ में खड़ी है।
वहीं भाजपा के इस आरोप पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि किसी की हत्या हो जाती है और उसके न्याय लिए बोलना अपराध है इसलिए बोलना अपराध है। यही नहीं बल्कि मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा के कई नेताओं और पदाधिकारियों पर महिला उत्पीड़न के कई गंभीर आरोपों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ध्यान भटकना चाहती है।