राजधानी देहरादून में यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट की ओर से ‘जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय उर्जा पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि इस सेमिनार के जरिए जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए विस्तार से चिंतन और मंथन जागरूकता लाने का काम करते हैं। सीएम ने कहा कि इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ प्रदेश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस समय हम जलवायु परिवर्तन के संकट से जूझ रहे हैं। आपदाएं आ रहे हैं, ग्लेशियर टूट रहे हैं, जल स्रोत सुख रहे हैं। हमको प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आना होगा। वनाग्नि जैसी चुनौतियां भी हमारे सामने हैं और हम उसे पर भी काम कर रहे हैं।
