कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ॰ एमी याज्ञनिक के 9 साल 9 सवाल। Uttarakhand 24×7 Live news
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ॰ एमी याज्ञनिक ने केन्द्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे है। ये सवाल महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और मित्रवाद जैसे मुद्दों को लेकर उठाये गये। डॉ एमी याज्ञनिक ने कहा मोदी सरकार के आने के बाद गरीब और गरीब होता गया जबकी अमील और अमीर। भारत की आर्थव्यवस्था चरमराई हुयी है और महंगाई दर रिकार्ड अपने सबसे उपर स्तर पर है। मोदी जी को मीडिया के सामने आ कर इन सब सवालों के जवाब देने चाहिए।
