पुलिस कस्टडी में किशोर ने गंगनहर में लगाई छलांग। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तरप्रदेश पुलिस के सामने 16 वर्षीय किशोर ने गंगनहर में छलांग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस पर उसके सगे भाई की हत्या का आरोप था जिसकी जाचं में पुलिस उसे लेकर घटना स्थल पहुंची थी। वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। देर रात तक किशोर के परिजनों की भीड़ गंगनहर किनारे जुटी रही। बता दें कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला स्थित गगालेहडी थाना क्षेत्र के माल्ली गाँव निवासी 18 वर्षीय उवेश बीती 14 मई से लापता था। वहीं परिजन उसकी तलाश में जुटे थे और उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जाचं शुरू की तो पता लगा कि लापता हुए उवेश के 16 वर्षीय छोटे भाई का फोन उसके फोन के वाई फाई से कनेक्ट है। पुलिस ने उवेश के छोटे भाई को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में ले लिया तो उसने बताया कि कलियर में किसी बात को लेकर उसका विवाद अपने भाई के साथ हो गया था और जब वह नहर के किनारे बैठे थे तो उसने अपने भाई को नहर में धक्का दे दिया था। उक्त बात सुनने के बाद पुलिस मामले की जाचं करते हुए शाम को लापता युवक के नाबालिग भाई को उसके बताए स्थान पर लेकर पहुंची। बताया गया है कि पुलिस नहर किनारे घटनाक्रम की जानकारी ले ही रही थी तभी वह नाबालिग पुलिस से हाथ छुडाकर गंगनहर में कूद गया। घटना के बाद पुलिस में अफरातफरी मच गई। वही मामले की जानकारी पाकर युवक के परिजन भी मौके पर पहुँच गए। वही इस बारे सहारनपुर के एसपी सीटी अभिमन्यु मांगलिक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने यह कहते कुछ भी कहने से इंकार कर दिया कि जो कुछ है सबके सामने है और मामले की जाचं की जा रही है।
