आदमखोर गुलदार के हमले से तीन युवक बुरी तरह जख्मी। Uttarakhand 24×7 Live news
रूडकी वन रेंज के मानक मजरा गाँव मे आम के बाग मे रखवाली कर रहे तीन युवकों को आदमखोर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया , गुलदार के हमले से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और वन महकमे के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ।
दरअसल घटना मानक मजरा गाँव के डांडा नाम क़ी जगह की है जहाँ 3 युवक अपने बाग़ क़ी रखवाली कर रहे थे तभी अचानक सोलानी नदी क़ी ओर से गुलदार आया और तीनो युवकों पर हमला कर दिया हमला इतना भयानक था क़ी 18 वर्षीय नवाब नाम के लडके के हाथो मे दाँत गाड़ दिये और पूरा शरीर पूरी तरह से जख्मी कर दिया फिलहाल वन विभाग के एसडीओ को फोन के द्वारा सूचना दे दी गई है और घायलों को इलाज के लिए रुड़की अस्पताल में भेज दिया गया है गुलदार के इस खतरनाक हमले के कारण पूरे गांव और इलाके में दहशत का माहोल बना हुआ है लोग खेतों और बागो में जाने से परहेज़ कर रहे है और वन महकमे पर सवाल भी खड़े कर रहे है।
