उत्तरखंड में सुलगते जगल चार दिन में 23 से अधिक घटनाएं। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून
उत्तराखंड में शुष्क हवाओं से फैल रही आग।
चार दिनों में 23 से ज्यादा स्थानों पर सुलगे जंगल
वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार
बीते 24 घंटे में गढ़वाल में वनाग्नि की पांच, कुमाऊं में एक और संरक्षित वन्यजीव क्षेत्रों में एक घटना दर्ज
उत्तराखंड में शुष्क हवाएं जंगल की आग को दे रही हवा
चार दिनों में वनाग्नि की 23 से अधिक घटनाएं की गई दर्ज।
25 हेक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान
बारिश नहीं हुई तो गर्मी के साथ शुष्क हवाएं आग की घटनाओं में ला सकती है वृद्धि
बीते चार दिनों में वनाग्नि की स्थिति
दिनांक – घटनाएं – नुकसान
11 मई – 05 6.00 हेक्टेयर
12 मई – 08 9.45 हेक्टेयर
13 मई – 03 3.01 हेक्टेयर
14 मई – 07 7.03 हेक्टेयर
