उत्तराखंड में अब तक बने 51 लाख आयुष्मान कार्ड। Uttarakhand 24×7 Live news
भारत सरकार की आयुष्मान कार्ड हेल्थ स्कीम के तहत पूरे उत्तराखंड में भी लोगों को इलाज की सुविधाएं मिल रही है ऐसे में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन वी.एस टोलिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में अब तक 51 लाख आयुष्मान हेल्थ कार्ड बन चुके हैं और प्रतिदिन दो हजार कार्ड बनाए जा रहे हैं साथ ही कहा कि जिन लोगों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड नहीं बना है वह कृपया हेल्थ आयुष्मान कार्ड बनवा लें ताकि आपको आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके आपको बता दें कि उत्तराखंड एक पहाड़ी प्रदेश से ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में निजी अस्पतालों की संख्या बहुत कम है इस वजह से आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी को मैदानी क्षेत्रों में आना पड़ता है जोकि बहुत समय लग जाता है ऐसे में वी.एस टोलिया ने कहा कि मेरी अपील है कि लोग पहाड़ों में निजी अस्पताल खोलें ,निजी चिकित्सालय खोलने पर योजना के अंतर्गत बहुत सारी सुविधाएं भी दी जाएगी ,साथ ही आर्थिक लाभ भी इसमें दिया जाएगा इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा भी मिलेगा और अच्छा उपचार भी मिल पाएगा,टोलिया ने कहा कि आज के समय में पहाड़ों पर निजी अस्पतालों की संख्या कम है और जो पहाड़ों में राजकीय अस्पताल है उनकी स्थिति भी बदतर है ऐसे में आयुष्मान कार्ड धारकों को बहुत सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
