लक्सर तहसील के चंद्रपुरी की 13 साल की अनाथ बालिका ने लक्सर पहुंचकर एसडीएम से बात की। कहा कि वह खुद मजदूरी कर गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। स्कूल संचालक उसे आगे पढ़ने के लिए टीसी नहीं दे रहा है। एसडीएम ने टीसी दिलाने के साथ ही बच्ची को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।
खानपुर थाने के चंद्रपुरी बांगर गांव निवासी 13 वर्षीय नैना बुधवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम से मिली। बताया कि तीन साल की उम्र में उसके माता व पिता की मृत्यु हो गई थी। वह बड़े भाई के साथ रहकर गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही थी। भाई भी मेहनत मजदूरी करता है। शादी होने के बाद से भाई पढ़ाई के लिए उसकी मदद नहीं कर पा रहा था। लिहाजा, वह खुद मजदूरी करके स्कूल की फीस देती रही है। अब आठवीं कक्षा के बाद उसे आगे पढ़ना है, पर स्कूल का संचालक उसे टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) नहीं दे रहा है। इससे वह अगले स्कूल में दाखिला नहीं ले पा रही है। बच्ची ने आगे की पढ़ाई करने के लिए पर्याप्त पैसा न होने की समस्या भी एसडीएम को बताई। एसडीएम भी पढ़कर आगे बढ़ने की बहादुर बच्ची की हिम्मत और मेहनत देखकर खासे प्रभावित हुए। उन्होंने बच्ची को तत्काल टीसी दिलाने के साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए राजकीय हाईस्कूल या इंटर कॉलेज में उसका दाखिला कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर को दिए हैं। यही नहीं, एसडीएम ने आगे की पढ़ाई के दौरान किताबें, युनिफार्म व अन्य खर्च के लिए आर्थिक में मदद दिलाने का आश्वासन भी बच्ची को दिया है।