रुड़की आईआईटी में आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा मल्टी एक्टिविटी सेंटर ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं अन्य संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रगान कुलगीत एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। इस दौरान आईआईटी रुड़की के निदेशक के०के पंत ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की एक ऐसा वातावरण बनाना चाहता है जो उद्योग के साथ साझेदारी में विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी को विकसित करने के लिए बौद्धिक रूप से सक्षम हो। अभिनव व उधमशील व्यावसायिकों के विकास को बढ़ावा दें तथा राष्ट्र में मानवता के कल्याण के लिए इसका विकास और उपयोग करें। वहीं उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा की आईआईटी रुड़की इस बात का उदाहरण है कि कैसे 175 साल पुरानी संस्था देश की आधुनिक समय की मांगों को पूरा करने के लिए खुद को ढाल सकती हैं। और दुनिया में इतनी सहजता से बदल सकती है। संस्थान में बनाए गए कई उत्कृष्टता केंद्रों को देख कर भी मुझे बहुत खुशी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की अपने मिशन में उत्कृष्टता हासिल करना जारी रखेगी और हम उत्तराखंड के पूर्व गौरव को बहाल करने के लिए प्रगति के पथ पर एक साथ काम करेंगे और टिकाऊ पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी और उपकरण विकसित करेंगे। और बदले में हमारे देश भारत के लिए अमृत काल का स्वागत करेंगे।
Related Articles
जिला अधिकारी उत्तरकाशी मयूर दिक्षित ने मतगणना केंद्रों का किया निरीक्षण, अधिकारीयों को दिए निर्देश । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद की तीनों विधानसभा 01 पुरोला , 02 – यमुनोत्री , 03 – गंगोत्री हेतु उत्तरकाशी स्थित राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित मतगणना केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त […]
सीएम धामी ने ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का किया शुभारंभ । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ में जंगल सफारी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जंगल सफारी भी की। सुरई इकोटूरिज्म जोन’ प्रदेश का पहला ऐसा इकोटूरिज्म जोन है ,जहां पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खटीमा व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में ऊंचा स्थान […]
वित्तीय साइबर हेल्प लाइन नंबर में किया गया बदलाव, जानिए हेल्पलाइन नंबर । UK24X7LIVENEWS
Posted on Author admin
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की बड़ी पहल ।👇